Last Updated: Monday, March 25, 2013, 14:48

मुंबई : अभिनेत्री विद्या बालन कहती हैं कि उनकी आनेवाली फिल्म `घनचक्कर` में उनके अजीब फैशन को देखकर फिल्म के डिजायनर दुविधा में पड़ गए। विद्या फिल्म में एक घरेलू पंजाबी महिला की भूमिका में हैं और उनके डिजायनर को उनके किरदार के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है। विद्या ने कहा कि मैंने फिल्म में हट्ठीकट्ठी पंजाबी महिला नीतू भाटिया की भूमिका निभाई है। यह हमारे आसपास का जाना पहचाना-सा किरदार है।
उन्होंने कहा कि यह ऐसी सोच वाली महिला का किरदार है जो एक दिन चहलकदमी करते हुए सोचती है कि यदि आपने नियमित रूप से व्यायाम किया होता तो एक समोसा खा लेने से ज्यादा नुकसान नहीं होता। डिजायनर सुबर्ण राय चौधरी मेरे लिए सही कपड़ों का चुनाव करते-करते परेशान हो गए। राजकुमार गुप्ता निर्देशित `घनचक्कर` में इमरान हाशमी, विद्या बालन के सहकलाकार हैं। फिल्म 21 जून को प्रदर्शित होने वाली है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 25, 2013, 14:48