Last Updated: Saturday, February 16, 2013, 13:52
रूस के उरल पर्वतीय क्षेत्र के उपर आसमान में शुक्रवार को एक विशाल उल्का के विस्फोट में करीब 1500 लोग घायल हो गए। यह विस्फोट इतना भीषण था कि इसके वेग से खिड़कियां टूट गईं और इमारतें हिल उठीं तथा लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई।