Last Updated: Monday, February 17, 2014, 19:35
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के लिए वर्ष 2013 काफी भाग्यशाली साबित हुआ है। 2013 में दीपिका ने `चेन्नई एक्सप्रेस`, `रामलीला`, `ये जवानी है दिवानी` लगातार हिट फिल्में दी हैं। दीपिका मौजूदा समय की सबसे महंगी अभिनेत्री मानी जा रही हैं।