Dhhom 3 - Latest News on Dhhom 3 | Read Breaking News in Hindi on zeenews.com

सीरीज की पिछली दो फिल्‍मों की तुलना में अधिक धारदार है `धूम 3`

Last Updated: Wednesday, December 18, 2013, 21:24

`धूम` के तीसरे संस्करण में जय दीक्षित के किरदार में वापस लौट रहे अभिनेता अभिषेक बच्चन का कहना है कि यह फिल्म `धूम` श्रृंखला की पिछली दो फिल्मों से अधिक धारदार होगी। विजय कृष्ण आचार्य निर्देशिक `धूम 3` में आमिर खान, कैटरीन कैफ उदय चोपड़ा और अन्य कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में उतरेगी।