Last Updated: Wednesday, December 18, 2013, 21:24

चेन्नई : `धूम` के तीसरे संस्करण में जय दीक्षित के किरदार में वापस लौट रहे अभिनेता अभिषेक बच्चन का कहना है कि यह फिल्म `धूम` श्रृंखला की पिछली दो फिल्मों से अधिक धारदार होगी। विजय कृष्ण आचार्य निर्देशिक `धूम 3` में आमिर खान, कैटरीन कैफ उदय चोपड़ा और अन्य कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में उतरेगी।
अभिषेक ने बताया कि मुझे लगता है कि `धूम 3` `धूम` की पिछली दो फिल्मों से बहुत अलग है। इस भाग में पिछले भागों की तरह सिर्फ मस्ती और उल्लास नहीं है। यह अधिक धारदार है। अभिषेक ने आगे कहा कि एक टीम के तौर पर हमने विचार किया और फैसला किया कि दर्शक एक ही तरह की `धूम` की सराहना नहीं करेंगे। कुछ ज्यादा और अलग करने का फैसला किया गया। अभिषेक ने कहा कि वह श्रृंखला की शुरुआत से लेकर अब के तक सभी सह अभिनेताओं को पसंद करते हैं।
उन्होंने कहा कि उन सभी के साथ काम करना प्रेरणादायी और उत्साहवर्धक था। उनकी तुलना करना गलत होगा। अभिषेक ने कहा कि मुझे उन सभी के साथ काम करने में मजा आया। जॉन के साथ यह खास था क्योंकि हम तब शुरुआत ही कर रहे थे और ऋतिक के साथ यह अद्भुत रहा क्योंकि हम बचपन के दोस्त थे। अंतत: आमिर के साथ काम करके, एक अभिनेता के तौर पर मैं खुद को धनी महसूस कर रहा हूं। मणिरत्नम और राम गोपाल वर्मा जैसे दक्षिण के फिल्म निर्माताओं के साथ काम कर चुके अभिषेक के मन में फिल्म जगत के लिए बहुत सम्मान है।
अभिषेक ने बताया कि दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में मैंने एक एक चीज देखी कि वे बहुत तेज काम करते हैं। वे शूटिंग पर कभी नहीं बैठते और सिर्फ खाने के लिए अवकाश लेते हैं। अभिषेक ने तमिल फिल्म `रन` के हिंदी रीमेक में, अब दिवंगत हो चुके, तमिल निर्देशक जीवा के साथ काम किया था। उन्होंने कहा कि उनके मन में उद्योग के लिए बहुृत सम्मान है। 37 वर्षीय अभिषेक ने बताया कि अगर कोई निर्माता मुझसे संपर्क करता है तो मैं तमिल फिल्म करना पसंद करूंगा। मैं तमिल फिल्म करने को उत्सुक हूं और मणि और केनी सर से बात कर रहा हूं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 18, 2013, 21:24