Last Updated: Thursday, May 9, 2013, 10:48
सोनम कपूर 1980 की सुपरहिट `खूबसूरत` की रीमेक में रेखा का किरदार निभाएंगी लेकिन उन्हें डर है कि वह रेखा का जादू चला पाएंगी या नहीं। 27 वर्षीय सोनम ने यहां एक मुलाकात में कहा कि रेखा जी ने जिस खूबसूरती से उस किरदार को निभाया था मैं उम्मीद करती हूं कि मैं अगर उसका दस प्रतिशत भी कर लूं तो काफी है।