Last Updated: Thursday, May 9, 2013, 10:48

मुंबई : सोनम कपूर 1980 की सुपरहिट `खूबसूरत` की रीमेक में रेखा का किरदार निभाएंगी लेकिन उन्हें डर है कि वह रेखा का जादू चला पाएंगी या नहीं। 27 वर्षीय सोनम ने यहां एक मुलाकात में कहा कि रेखा जी ने जिस खूबसूरती से उस किरदार को निभाया था मैं उम्मीद करती हूं कि मैं अगर उसका दस प्रतिशत भी कर लूं तो काफी है।
सोनम का कहना है कि वह इस किरदार को आज की युवा पीढ़ी के अनुकूल ढालने की कोशिश करेंगी। उन्होंने कहा कि यह फिल्म आज के जमाने की लड़कियों के लिए होगी जिसमें रोमांस होगा। ऋषिकेश मुखर्जी निर्देशित `खूबसूरत` में राकेश रोशन, अशोक कुमार और दीना पाठक थे।
इसका रीमेक सोनम के पिता और अभिनेता अनिल कपूर बना रहे हैं और इसके निर्देशक शशांक घोष होंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 9, 2013, 10:48