Last Updated: Friday, May 9, 2014, 14:59
यूपी पुलिस ने वाराणसी के उस ढाबे को बंद करवा दिया है जहां `नमो` मार्का वाली रोटी बनाई जा रही थी। इस ढाबे में पिछले कुछ दिनों से जो भी रोटी बनाई जा रही थी उसपर अबकी बार मोदी सरकार की मुहर लगी हुई परोसी जा रही थी।