ज़ी मीडिया ब्यूरोवाराणसी: यूपी पुलिस ने वाराणसी के उस ढाबे को बंद करवा दिया है जहां `नमो` मार्का वाली रोटी बनाई जा रही थी। इस ढाबे में पिछले कुछ दिनों से जो भी रोटी बनाई जा रही थी उसपर अबकी बार मोदी सरकार की मुहर लगी हुई परोसी जा रही थी। ढाबे में जो रोटी बन रही थी उसपर अबकी बार मोदी सरकार का बीजेपी का नारा छपा हुआ था। यह रोटी वाराणसी में काफी लोकप्रिय हो रही थी। जबसे रोटी बननी शुरू हुई थी तबसे यहां भीड़ बढ़ गई थी और ढाबा खूब चल रहा था। ढाबे को चुनाव आयोग के निर्देश पर बंद करवाया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक इस ढाबे पर पुलिस ने ताला लगवा दिया है और मालिक को यह ताकीद की है कि वह मीडिया के लोगों से इस मसले पर बातचीत नहीं करें। इस ढाबे पर मोदी समर्थकों के साथ स्थानीय निवासियों ने कई दिनों तक मोदी के नाम लिखी रोटी का भरपूर आनंद लिया।
दरअसल रोटी बनाने की मशीन पर `अबकी बार मोदी सरकार` का ठप्पा लगाने वाले ढाबे के मालिक नरेंद्र मोदी के फैन हैं। ढाबे के मालिक को यह आइडिया बेहतर नजर आया और उन्होंने मशीन खरीद ली।
गौर हो कि वाराणसी में 12 मई को मतदान है जिसमें बीजेपी की तरफ से नरेंद्र मोदी, कांग्रेस पार्टी की ओर से अजय राय और आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल मैदान में हैं। इस बार वाराणसी से चुनाव में कुल 41 उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Friday, May 9, 2014, 14:55