Last Updated: Thursday, July 18, 2013, 15:37
जेल में बंद अरबपति हेज-फंड प्रबंधक राज राजारत्नम को कंपनी की गोपनीय जानकारियां देने (इनसाइडर ट्रेडिंग) के मामले में दोषी पाए गए गोल्डमैन सैच्स के पूर्व भारतीय-अमेरिकी बोर्ड के सदस्य रजत गुप्ता पर इसी से संबंधित मामले में 1.39 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया गया है।