Last Updated: Saturday, January 12, 2013, 16:39
अखिल भारतीय टेनिस महासंघ (एआईटीए) के खिलाफ खिलाड़ियों की बगावत की अगुआई कर रहे भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन ने शनिवार को एआईटीए पर निशाना साधते बागी गुट की अनदेखी करने के लिए उसे ‘गैरपेशेवर’ और ‘अनैतिक’ करार दिया।