Last Updated: Wednesday, May 14, 2014, 21:58
दिल्ली सरकार ने एक बड़ी पहल के तहत किराया इकरारनामा यानी रेंट डीड व लीज डीड को संपत्ति की सर्किल दरों में लाने का प्रस्ताव किया है। इस कदम से जहां सरकार अधिक राजस्व जुटा पाएगी, वहीं कर अपवंचना को भी रोक पाएगी।