Last Updated: Tuesday, October 22, 2013, 13:16
फिल्म `आर राजकुमार` में शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा के डांस ट्रैक `गंदी बात` ने इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचा दी है। डांस के सुपरस्टार प्रभु देवा के साथ शाहिद की जोड़ी लाजवाब रंग बिखेर रही है। इस गाने ने महज तीन दिनों के भीतर दस लाख से ज्यादा हिट्स बटोरे हैं।