शाहिद और सोनाक्षी की `गंदी बात` ने मचाई सनसनी । Shahid and Sonakshi`s Gandi baat makes sensation

शाहिद और सोनाक्षी की `गंदी बात` ने मचाई सनसनी

शाहिद और सोनाक्षी की `गंदी बात` ने मचाई सनसनी ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

मुंबई : फिल्म `आर राजकुमार` में शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्‍हा के डांस ट्रैक `गंदी बात` ने इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचा दी है। डांस के सुपरस्टार प्रभु देवा के साथ शाहिद की जोड़ी लाजवाब रंग बिखेर रही है। इस गाने ने महज तीन दिनों के भीतर दस लाख से ज्यादा हिट्स बटोरे हैं।

वहीं, शाहिद कपूर को फिल्म से काफी उम्मीदें है। इस गाने में सोनू सूद और दक्षिण की अभिनेत्री चार्मी ने भी प्रस्‍तुति दी है। इस फिल्म में संगीत प्रीतम दिया है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में शाहिद और सोनाक्षी ने प्रभु देवा के साथ मिलकर इस गाने को पेश किया था। इस फिल्‍म के नवंबर में रिलीज होने के आसार हैं।

First Published: Tuesday, October 22, 2013, 13:16

comments powered by Disqus