Last Updated: Friday, January 11, 2013, 12:38
लाखों रेल यात्रियों को राहत प्रदान करते हुए (विशेषकर निम्न श्रेणी में यात्रा करने वाले) रेल मंत्रालय ने रेल यात्रा के दौरान पहचान का ऑरिजनल प्रूफ दिखाने के नियमों में कुछ ढील दी है। यह नया नियम 15 जनवरी से लागू होगा।