Last Updated: Monday, December 23, 2013, 10:25
इस वक्त यू-ट्यूब पर ईव-टीजिंग पर बना एक वीडियो खूब धूम मचा रहा है। इस एक मिनट 37 सेकेंड के वीडियो में यह दिखाया गया है कि सड़क, बाजार, रेस्टोरेंट, ट्रेन, बस आदि जगहों पर महिलाओं और लड़कियों को पुरुष कैसे और शरीर के किस-किस हिस्से को घूरते हैं।