Last Updated: Wednesday, August 1, 2012, 00:41
देश को दो दिनों के भीतर व्यापक बिजली संकट का सामना करना पड़ा। सोमवार को जहां इस संकट से छह राज्य प्रभावित हुए थे वहीं मंगलवार को आया संकट कहीं उससे व्यापक था। मंगलवार को ग्रिड फेल होने से देश के 21 राज्य अंधेरे में डूब गए और करीब 60 करोड़ लोग प्रभावित हुए।