Last Updated: Wednesday, June 27, 2012, 15:24
अमरनाथ यात्रा के लिए 3,537 श्रद्धालुओं का चौथा जत्था बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को अमरनाथ रवाना हो गया। पुलिस के अनुसार, श्रद्धालुओं का ये जत्था 110 गाड़ियों में आज सुबह भगवती नगर बेस कैंप से रवाना हुआ ।