Last Updated: Wednesday, November 7, 2012, 18:15
इस साल के इकलौते पूर्ण सूर्यग्रहण के दौरान 14 नवंबर को सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा की ‘त्रिमूर्ति’ की अद्भुत लुकाछिपी भारत में नहीं निहारी जा सकेगी, क्योंकि इस खगोलीय घटना के वक्त देश में अमावस की काली रात होगी।