Last Updated: Tuesday, February 5, 2013, 20:44
गैर-सरकारी संगठन आक्सफेम इंडिया, क्रिश्चियन एड तथा सेंटर फोर बजट एंड गवर्नेंस एकाउंटेबिलिटी (सीबीजीए) ने कहा है कि भारत में बड़े अमीरों पर अधिक कर लगाना चाहिए तथा प्रत्यक्ष संसाधनों से कर राजस्व बढाते हुए कर-जीडीपी अनुपात बढाना चाहिए।