Last Updated: Monday, October 1, 2012, 16:03
अमेरिका की सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन ने अमेरिकी प्रशासन को को नयी श्रेणी के एच1बी वीजा के लिए 10,000 डालर (5लाख रुपये से अधिक) और स्थायी निवास अथवा ग्रीन कार्ड के लिए 15,000 डालर (7.5 लाख रुपये से अधिक) फीस रखने की सलाह दी है।