Last Updated: Monday, November 12, 2012, 20:01
अरब देशों के विदेश मंत्री आज काहिरा में इकट्ठा हुये जिसका मुख्य मकसद सीरिया को लेकर बातचीत करना है । इस 22 सदस्यीय संस्था के विदेश मंत्री और वरिष्ठ राजनयिक सीरिया के लिये अंतरराष्ट्रीय राजदूत लखदर ब्राहिमी के साथ बातचीत करेंगे ।