सीरिया पर अरब देशों के मंत्रियों की बैठक

सीरिया पर अरब देशों के मंत्रियों की बैठक

काहिरा : अरब देशों के विदेश मंत्री आज काहिरा में इकट्ठा हुये जिसका मुख्य मकसद सीरिया को लेकर बातचीत करना है । इस 22 सदस्यीय संस्था के विदेश मंत्री और वरिष्ठ राजनयिक सीरिया के लिये अंतरराष्ट्रीय राजदूत लखदर ब्राहिमी के साथ बातचीत करेंगे ।

इससे पहले कल सीरिया का बंटा हुआ विपक्ष राष्ट्रपति बशर अल असद के खिलाफ एकजुट होने और उदारवादी मुस्लिम मौलवी को अपना नेता बनाने पर सहमत हुआ था । एक अधिकारी ने बताया कि बैठक से पहले ब्राहिमी और उनके सहायक नसर अल कुदवा ने अरब लीग के प्रमुख नबील अल अरबी से मुलाकात की । (एजेंसी)

First Published: Monday, November 12, 2012, 20:01

comments powered by Disqus