Last Updated: Friday, January 10, 2014, 21:12
मराठी एक्ट्रेस अल्का पुनेवर कि गुमशुदगी का मामला एक बेहद चौकाने वाले सच के साथ खत्म हो गया है। दरअसल, पूरा मामला शुरू होता है 27 दिसंबर को। ठाणे के ब्रह्माण्ड सोसाइटी में अपने पति संजय पुनेवर और दो बच्चों के साथ रहने वाली अल्का एक ग्रुप के साथ मिलकर अलग-अलग जगहों पर अपना कार्यक्रम दिया करती थी जिसके लिए अक्सर उसका आना-जाना लगा रहता था।