Last Updated: Tuesday, April 29, 2014, 10:47
गूगल ने मंगलवार को भारत के महान तबलावादक अल्ला रक्खा के 95वें जन्मदिन पर उनके सम्मान में उनका डूडल बनाया। यह डूडल काटरून के स्टाइल में है। गूगल के डबल `ओ` शब्दों में तबला बना हुआ है, जिसे उस्ताद अल्ला रक्खा बजा रहे हैं।