Last Updated: Wednesday, November 16, 2011, 10:14
आस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री केविन रड भारत को यूरेनियम के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाए जाने के प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड के फैसले से नाराज हुए हैं और उनके (गिलार्ड के) कदम से सत्तारूढ़ लेबर पार्टी में विभाजन का खतरा पैदा हो गया है।