इजराइली संसद भंग - Latest News on इजराइली संसद भंग | Read Breaking News in Hindi on zeenews.com

इजराइली संसद भंग, जनवरी में चुनाव

Last Updated: Tuesday, October 16, 2012, 09:01

इजराइल की संसद को भंग करने एवं 22 जनवरी को चुनाव कराने के लिए देर रात मतदान हुआ और इस प्रस्ताव को मंजूरी भी मिल गई। अधिकारियों ने बताया कि नेसेट भंग करने के फैसले को 100 मतों से मंजूरी मिली और इसके लिए 120 सदस्यीय संसद का सत्र बहुत देर तक चला।