Last Updated: Monday, November 26, 2012, 10:53
मैक्सिको की उत्तरी सीमा पर स्थित चिहुआहुआ प्रांत में 19 लोगों का शव बरामद किया गया है। अधिकरियों ने बताया है कि इनमें 11 शव लंबे समय से मृत लोगों के हैं जो सामूहिक कब्रों में पाए गए और आठ शव वैसे लोगों के हैं जिन्हें हाल में मारा गया।