Last Updated: Sunday, September 2, 2012, 11:24
अंडर 19 विश्व कप क्रिकेट में भारत को चोटी पर पहुंचाने वाले उनमुक्त चंद की कम उपस्थिति के कारण उसके कॉलेज में एक साल पिछड़ने का विषय भले ही सुखिर्यों में रहा हो लेकिन सालों पहले मानव संसाधन विकास मंत्रालय के 1987 के आदेश में खिलाड़ियों को खेल प्रतियोगिता और कोचिंग कैम्प में शामिल होने के लिए विशेष छट्टी देने का निर्देश दिया गया था।