Last Updated: Monday, September 16, 2013, 22:17
देश में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के वास्ते शुरुआती स्तर पर पूंजी लगाने वाले एंजल कोष निवेशकों के लिये बाजार नियामक सेबी ने आज नये नियम अधिसूचित किये हैं। एंजल कोष निवेशक से तात्पर्य ऐसे निवेशक से है जो कंपनियों को कारोबार शुरू करते समय धनराशि उपलब्ध कराते है।