Last Updated: Sunday, December 2, 2012, 13:01
लियोनेल मेसी की दो गोल की मदद से बार्सिलोना ने एथलेटिक बिल्बाओ को 5-1 से हराकर ला लिगा फुटबाल चैंपियनशिप में रिकार्ड जीत दर्ज की। गेर्राड पिक ने बार्सिलोना की तरफ से पहला गोल 22वें मिनट में किया जिसके तुरंत बाद मेसी ने पहला गोल दागा।