मेसी के 2 गोल से बार्सिलोना की दमदार जीत

मेसी के 2 गोल से बार्सिलोना की दमदार जीत

मेसी के 2 गोल से बार्सिलोना की दमदार जीतमैड्रिड : लियोनेल मेसी की दो गोल की मदद से बार्सिलोना ने एथलेटिक बिल्बाओ को 5-1 से हराकर ला लिगा फुटबाल चैंपियनशिप में रिकार्ड जीत दर्ज की। गेर्राड पिक ने बार्सिलोना की तरफ से पहला गोल 22वें मिनट में किया जिसके तुरंत बाद मेसी ने पहला गोल दागा।

एड्रियानो कोरिया ने मध्यांतर से कुछ देर पहले तीसरा गोल दागा। सेसे फैब्रिगास ने चौथा गोल दागकर बार्सिलोना की बड़ी जीत सुनिश्चित की। इबाइ गोमेज ने बिल्बाओ की तरफ एकमात्र गोल दागा जबकि मेसी ने बार्सिलोना के लिए आखिरी गोल किया।

बार्सिलोना ने अपने पहले 14 मैच में 13 जीत एक ड्रा खेला है। यह स्पेनिश फुटबाल चैंपियनशिप में अब तक की सबसे शानदार शुरुआत है। बार्सिलोना ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी रीयाल मैड्रिड का रिकार्ड तोड़ा। मेसी भी गर्ड मुलर के एक कैलैंडर वर्ष में सर्वाधिक 85 गोल करने के रिकार्ड से केवल एक गोल पीछे हैं।

मुलर ने 1972 में जर्मनी की बायर्न म्यूनिख की तरफ से यह रिकार्ड बनाया था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 2, 2012, 13:01

comments powered by Disqus