Last Updated: Monday, May 12, 2014, 23:56
लोकसभा चुनावों 2014 में भाजपा के नेतृत्व वाले राजग गठबंधन को 272 से अधिक सीटें मिल सकती हैं। एबीपी निल्सन के एग्जिट पोल की मानें तो सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भाजपा को 46 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को आठ, सपा को 12 और बीएसपी को 13 सीटें मिलने का अनुमान है।