Last Updated: Sunday, April 6, 2014, 14:31
भारतीय डेविस कप टीम ने यहां कोरिया पर उसकी सरजमीं पर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर विश्व ग्रुप प्ले आफ में प्रवेश किया। सोमदेव देववर्मन ने आज ग्रुप एक एशिया ओसनिया के दूसरे राउंड के मुकाबले के उलट एकल में योंग क्यू लिम को पराजित किया।