Last Updated: Wednesday, October 31, 2012, 14:50
संगीत जगत के रत्नों में से एक सचिन देव बर्मन सुबह नियमित सैर से लौटने के बाद उस गायक को फोन करते थे जिसका गीत उन्हें रिकॉर्ड करना होता था। फोन करने का उद्देश्य गायक की आवाज सुन कर उसके गले की परख करना होता था।