Last Updated: Sunday, May 11, 2014, 16:10
लिथुआनिया के लोग देश के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए आज मतदान कर रहे हैं और इसमें लौह महिला के नाम से मशहूर दालिया ग्रीबॉस्केते के चुनाव जीतने की पूरी संभावना है। कराटे ब्लैक बेल्ट में पारंगत दालिया ग्रीबॉस्केते को थैचर की तरह ही मजबूत महिला माना जाता है। दूसरे कार्यकाल के लिए वह जीत की मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं।