Last Updated: Tuesday, January 14, 2014, 09:54
महान बंदूक डिजाइनर और एके-47 राइफल के आविष्कारक मिखाइल कलाश्निकोव ने मृत्यु से करीब छह महीने पहले मास्को और पूरे रूस के पेट्रियार्क किरिल प्रथम को एक पश्चाताप पत्र लिखा था। कलाश्निकोव का निधन पिछले महीने यानी दिसंबर में हुआ था।