Last Updated: Thursday, November 22, 2012, 18:14
देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई पर साल 2008 में हुए आतंकी हमले के करीब चार साल बाद बुधवार सुबह पाकिस्तानी आतंकी आमिर अजमल कसाब को पूणे के यरवदा केंद्रीय कारागार में फांसी पर लटका दिया गया। फांसी पर लटकाए जाने से पहले कसाब को काफी पछतावा था, जोकि उसके अंतिम बोल में दिखे। लेकिन इसके उलट कसाब की चाची को अपने भतीजे कसाब के कारनामे पर गर्व है।