Last Updated: Friday, April 19, 2013, 15:15
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्ड को फ्रांस की एक अदालत ने सम्मन जारी किया है। विवादास्पद नामचीन उद्योगपति बर्नार्ड तापी तथा धाराशायी हो चुके बैंक क्रेडिट लयोनाइस के बीच विवाद मामले में यह सम्मन जारी किया गया है।