Last Updated: Saturday, March 15, 2014, 11:27
भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े को अमेरिका में वीजा धोखाधड़ी, गलतबयानी एवं अपनी घरेलू नौकरानी को उचित से कम मेहनताना देने के मामले में गरफ्तारी वारंट जारी किया है। देवयानी के खिलाफ नए सिरे से केस चलाने की अर्जी को मंजूरी दे दी गई है।