Last Updated: Monday, July 22, 2013, 20:53
गुड़गांव के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) की पत्नी गीतांजलि गर्ग का गोलियों से छलनी शव बरामद होने के पांच दिन बाद पुलिस को आज तीन में वह दो गोलियां मिल गईं जो गीतांजलि के शरीर के आर पार निकल गई थी। वहीं, सीजेएम के पिता से आज एसआईटी ने पूछताछ की।