दहेज लोभी जज पर पत्नी की हत्या का मुकदमा

दहेज लोभी जज पर पत्नी की हत्या का मुकदमा

दहेज लोभी जज पर पत्नी की हत्या का मुकदमाज़ी मीडिया ब्यूरो

गुड़गांव : गुड़गांव में जज की पत्नी गीतांजलि की रहस्यमय मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। महिला के परिवार वालों ने CJM रवनीत गर्ग और उनके परिजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। जबकि जज के परिजन खुदकुशी बता रहे हैं। इस मामले की पूरी छानबीन के लिए गुड़गांव पुलिस ने जज और उनके परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।

पीड़ित महिला गीतांजलि के पिता का आरोप है कि रवनीत के परिजन उसे प्रताड़ित करते थे। इसी साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी गई। उनका का कहना है कि गीतांजलि के शरीर से तीन गोलियां मिली हैं जिससे साफ जाहिर होता है कि कोई भी व्यक्ति खुदकुशी करने के लिए तीन गोलियां कैसे मार सकता है।

गौर हो कि गुरुवार को अंतिम संस्कार के मौके पर दोनों परिवारों के बीच जमकर कहासुनी भी हुई थी। गीतांजलि का शव गुड़गांव की पुलिस लाइन के पार्क में मिला था। गीतांजलि के शरीर पर गोली लगने के निशान थे, और शव के पास ही पिस्तौल भी पड़ी थी।

गीतांजलि की शादी नवंबर-2007 में हुई थी और गीतांजलि के 3 और 4 वर्ष की 2 बेटियां हैं। गीतांजलि की स्कूलिंग अंबाला के आर्मी स्कूल से हुई और उसने एमबीए किया था। वह कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की टॉपर थी।

First Published: Saturday, July 20, 2013, 10:44

comments powered by Disqus