Last Updated: Saturday, July 21, 2012, 18:50
दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने अपने पांचवें विश्व खिताब को सबसे मुश्किल करार देते हुए शनिवार को कहा कि रूस के अनुभवी खिलाड़ी गैरी कास्परोव के माइंडगेम से मई में मास्को में खिताब की रक्षा के उनके अभियान के दौरान उन पर असर पड़ा था।