Last Updated: Wednesday, January 9, 2013, 16:17
रिएलिटी शो `बिग बॉस` का छठा संस्करण ताज्जुबों से भरा रहा। अब जब यह शो अपने अंतिम चरण में है तो एक और नया ताज्जुब यह है कि प्रतिभागी अभिनेत्री डेलनाज ईरानी को आधी रात के वक्त `बिग बॉस` के घर से बाहर जाने के लिए कह दिया गया।