Last Updated: Wednesday, February 29, 2012, 14:29
केरल की एक अदालत ने इटली के मालवाहक जहाज एनरिका लेक्जी से जब्त हथियारों की संयुक्त फॉरेंसिक जांच के लिए इटली सरकार की याचिका बुधवार को खारिज कर दी। इन हथियारों का इस्तेमाल कथित रूप से दो भारतीय मछुआरों की हत्या में किया गया।