Last Updated: Wednesday, February 29, 2012, 14:29
कोल्लम (केरल) : केरल की एक अदालत ने इटली के मालवाहक जहाज एनरिका लेक्जी से जब्त हथियारों की संयुक्त फॉरेंसिक जांच के लिए इटली सरकार की याचिका बुधवार को खारिज कर दी। इन हथियारों का इस्तेमाल कथित रूप से दो भारतीय मछुआरों की हत्या में किया गया। याचिका पर सुनवाई करते हुए कोल्लम के मुख्य न्यायिक प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट ने कहा कि इटली सरकार के नुमाइंदे गोलीबारी के परीक्षण के लिए हथियारों को रखने वाले बॉक्सों को खोले जाते समय उपस्थित रह सकते हैं लेकिन पूरी फॉरेंसिक जांच के समय उन्हें मौजूद रहने की अनुमति नहीं होगी।
ज्ञात हो कि केरल पुलिस ने पिछले सप्ताह इटली के अधिकारियों की मौजूदगी में मालवाहक जहाज से सात बंदूकों वाले चार बॉक्स जब्त किए। न्यायालय ने इसके पहले जहाज की तलाशी के दौरान इटली के अधिकारियों को उपस्थित रहने की अनुमति दी थी।
उल्लेखनीय है कि मालवाहक जहाज पर सवार इटली के दो सुरक्षाकर्मियों ने गत 15 फरवरी को केरल तट के समीप दो भारतीय मछुआरों को समुद्री डाकू समझकर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं, तिरूवनंतपुरम में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने न्यायालय से बाहर किसी समझौते से इनकार किया। चांडी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता के तहत एक बार आपराधिक मामला दर्ज हो जाने पर उसका न्यायालय के बाहर समझौता संभव नहीं होता। जांच सही दिशा में जा रही है और अब केवल भारतीय कानून ही काम करेगा।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार रात कोच्चि पहुंचे इटली के विदेश मंत्री ग्विलियो मारिया तेरजी डी सैंट गिरफ्तार सुरक्षाकर्मियों के साथ कुछ समय तक रहे। इसके बाद वह बुधवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 29, 2012, 19:59