Last Updated: Sunday, November 17, 2013, 18:14
विदेशों में जमा कालेधन और विदेश के रास्ते कर चोरी की समस्या का मुकाबला करने में भारत के साथ महत्वपूर्ण साझीदार कर रहे देश लीख्टेनस्टाइन में इस सप्ताह बैंकिंग गोपनीयता की पुरानी व्यवस्था खत्म कर दी जाएगी।
इसके साथ ही यह यूरोपीय देश उन देशों की जमात में शामिल हो जाएगा जो कर मामलों में सूचना के स्वत: आदान.प्रदान व पारस्परिक सहायता करने को राजी हो चुके हैं।