Last Updated: Sunday, February 17, 2013, 14:07
आईआईएम अहमदाबाद से निकले युवा उद्यमी रघुनंदन, अपरामेय राधाकृष्ण तथा उनकी टीम ने ‘टैक्सी फॉर श्योर’ के जरिए राष्ट्रीय राजधानी को अपनी सेवा देंगे। ‘टैक्सी फॉर श्योर’ का दावा है कि उसके यहां बुकिंग पर गाड़ी पहुंचना तय है।