Last Updated: Thursday, December 5, 2013, 20:41
अभिनेता आमिर खान ने अपनी फिल्म ‘धूम 3’ के लिए आस्ट्रेलियाई कोरियोग्राफर और जाने माने डांसर डीन पैरी से टैप डांस सीखा। आमिर डीन से डांस सीखने के लिए आस्ट्रेलिया गए थे। डीन ने ही सिडनी ओलंपिक उद्घाटन प्रस्तुति और ‘हैपी फीट 2’ के लिए कोरियोग्राफी की थी।