आमिर खान ने ‘धूम 3’ के लिए सीखा टैप डांस

आमिर खान ने ‘धूम 3’ के लिए सीखा टैप डांस

आमिर खान ने ‘धूम 3’ के लिए सीखा टैप डांस मुंबई : अभिनेता आमिर खान ने अपनी फिल्म ‘धूम 3’ के लिए आस्ट्रेलियाई कोरियोग्राफर और जाने माने डांसर डीन पैरी से टैप डांस सीखा। आमिर डीन से डांस सीखने के लिए आस्ट्रेलिया गए थे। डीन ने ही सिडनी ओलंपिक उद्घाटन प्रस्तुति और ‘हैपी फीट 2’ के लिए कोरियोग्राफी की थी।

‘धूम 3’ के प्रवक्ता ने कहा कि आमिर टैप डांस सीखने के लिए आस्ट्रेलिया में डीन पैरी की अकादमी गए थे। वहां प्रशिक्षण पूरा हो जाने के बाद डांस टीम इस गाने की शूटिंग के लिए भारत आई।

धूम के तीसरे सीक्वल में आमिर खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे और उनके साथ कैटरीना कैफ होंगी। अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा अपने पिछले किरदार में ही नजर आएंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 5, 2013, 20:41

comments powered by Disqus